दुर्ग , 20 अक्टूबर 2023 : देशभर में इन दिनों शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है। इस दौरान लोग देवी मां के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना करते है। वहीं डोंगरगढ़ की प्रसिद्ध देवी मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में एक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा दुर्ग-राजनांदगांव हाइवे पर हुआ। सभी श्रद्धालु एक ऑटो में सवार होकर डोंगरगढ़ जा रहे थे तभी ऑटो चालक को झपकी आई और अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया।
इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवा कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।