रायपुर 31 मार्च 2022: रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय द्वारा गुढ़ियारी के जगदम्बा महिला स्व-सहायता समूह को वाद्य यंत्र भेंट किया गया। जगदम्बा महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा विधायक महोदय के समक्ष वाद्य यंत्र की मांग रखी गई थी, जिस पर विधायक विकास उपाध्याय ने संस्था को वाद्य यंत्र भेंट करने हेतु कार्यालयीन प्रतिनिधियों को आदेशित किया, जिस पर विधायक विकास उपाध्याय के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों द्वारा वाद्य यंत्र भेंट किया गया। इस दौरान जगदम्बा महिला स्व सहायता समूह गुढ़ियारी की अध्यक्ष शैलेन्द्री यादव, सचिव उत्तरा साहू, मालती यादव, उषा किरण साहू, पुष्पा वर्मा, नीरा ध्रुव, प्रेमीन ध्रुव, सरस्वती साहू, फुलेश्वरी यादव, द्रोपती यादव, सरिता यादव, आशा विश्वास आदि उपस्थित रहे।