रायपुर के हांडीपारा में दिनदहाड़े हत्या, युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा, आरोपी फरार

रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गोपी निषाद नामक युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के वक्त आसपास खड़े लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि आरोपी शुभम साहू मौके से फरार हो गया।
गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत रायपुर के मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गहरे घाव और अत्यधिक खून बहने के चलते उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि शुभम नामक युवक ने ही चाकू से हमला किया है, लेकिन यह हमला किन कारणों से किया गया, इसका पता लगाया जा रहा है।