चन्दनडीह एसटीपी का नगरीय निकाय संचालक , उप संचालक और निगमायुक्त ने किया निरीक्षण…

रायपुर। नगरीय निकाय विभाग के संचालक , उप संचालक तथा निगमायुक्त ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीवरेज की क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिये। निगम के अमृत मिशन विभाग के कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा ने बताया कि चन्दनडीह स्थित 75 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का आज सुबह नगरीय निकाय विभाग के संचालक कुंदन कुमार, उपसंचालक पुलक भट्टाचार्य तथा निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें वहां चल रहे कार्यों को परखा। साथ ही सीवरेज सिस्टम की क्षमता को अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए।

You may have missed