नगर निगम आयुक्त ने विधानसभा मार्ग, टेकारी, जोरा और लाभांडी मार्गों की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

रायपुर, [18 मार्च 2025] – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने आज जोन क्रमांक 9 के क्षेत्र के तहत विधानसभा मार्ग, टेकारी, जोरा और लाभांडी मार्गों की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ निगम अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त श्री जसदेव सिंह बाबरा, जोन 9 के जोन कमिश्नर श्री संतोष पांडे, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन श्री रघुमणि प्रधान और जोन कार्यपालन अभियंता श्री पद्माकर श्रीवास भी मौजूद थे।
स्वच्छता बनाए रखने के लिए नालियों की सफाई पर जोर
आयुक्त श्री विश्वदीप ने सभी अधिकारियों को नालियों की सफाई ठीक से करवाने और सड़कों की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों पर कहीं भी कचरा और गंदगी दिखाई नहीं देनी चाहिए। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सफाई कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने और अपने सामने सफाई करवाने की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रतिदिन सफाई की नियमित निगरानी का निर्देश
आयुक्त ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सफाई कार्य का उचित निरीक्षण किया जाए, ताकि हर मार्ग साफ और स्वच्छ बने रहें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने स्तर पर सफाई कार्य की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि सफाई में कोई लापरवाही न हो।