रायपुर के खम्हारडीह इलाके में एक मोबाइल लुटेरे की चाकू मारकर हत्या हो गई। घटना रात 10 बजे की है, जब लुटेरा ओंगेंद्र साहू अपने साथियों रोहित धीवर और सानू धीवर के साथ मिलकर दो युवकों प्रीतम साहू और ओम प्रकाश यादव से मोबाइल लूट रहा था।
ओंगेंद्र ने अपनी जेब से चाकू निकाल लिया और दोनों युवकों को धमकाने लगा। तभी दोनों लड़कों ने ओंगेंद्र से चाकू छीन लिया और उसके गले में वार कर दिया। चाकू ओंगेंद्र के गले में धंस गया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। दोनों युवक भागकर पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। ओंगेंद्र को उसके दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने ओंगेंद्र और उसके साथियों पर लूट का मामला दर्ज किया है, जबकि दो युवकों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है।