मुंगेली : विभिन्न कोर्सों में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन 16 अगस्त तक

मुंगेली। जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जमकोर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत विभिन्न कोर्सों में निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 16 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि 14 से 45 वर्ष के युवाओं को सेल्फ एम्प्लाईड टेलर, फैशन डिजाईनर, टैक्सी ड्राईवर, मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्नीशियन, जैम जेली एवं केचअप प्रोसेसिंग टेक्नीशियन, बेकिंग टेक्नीशियन/आपरेटिव, सैरेमिक एंड टेराकोटा टॉय मेकर, हैण्डलूम वीवर/कॉरपेट वीवर जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक साल्यूसन, फ्रंट ऑफिस एग्ज्युकेटिव, डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर और सोलर एंड एलईडी टेक्नीशियन कोर्स में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इसी तरह आजीविका विकास कार्यक्रम अंतर्गत फोटोशॉप, डोरेबल स्नैक्स एंड पैकेजिंग, इलेक्ट्रीकल स्वीच बोर्ड/एक्सटेंशन बोर्ड मेकिंग, लेडिस गारमेंट मेकिंग और हैण्ड बैग मेकिंग कोर्स में 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उक्त कोर्स में प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवा आवेदन सहित अन्य जानकारी के लिए कार्यालय, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जमकोर मुंगेली से सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *