Surajpur Breaking :- हेड-कॉन्स्टेबल की पत्नी-बेटी की हत्या में एक से अधिक आरोपी…

सूरजपुर। सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में फरार आरोपी कुलदीप साहू के साथ अन्य आरोपियों के शामिल होने की आशंका है। शक के आधार पर पुलिस ने उसके कुछ साथियों को हिरासत में लिया है। आरोपी की तलाश के लिए कई जिलों के अफसरों को सूरजपुर बुलाया गया।

देर शाम आईजी, एसपी और कलेक्टर के साथ नगर के मुख्यमार्गों से फ्लैग मार्च भी निकाला गया। दोनों शवों को गृहग्राम मनेंद्रगढ़ लाया गया था। आज सुबह टीवी टावर रोड स्थित निवास से उनका जनाजा निकाला गया। एसपी ने भी जनाजे को कांधा दिया, फिर मौहारपारा के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

रविवार की रात सूरजपुर के आदतन बदमाश कुलदीप साहू ने चौपाटी में एक आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था। उसकी तलाश में लगे पुलिसकर्मियों पर उसने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। इनमें हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख भी शामिल था। रात में कुलदीप साहू ने तालिब शेख के घर घुसकर उसकी पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया की हत्या कर दी।