रायपुर , 29 जून 2023 : उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने त्रिमूर्ति नगर विरांगना अवंती बाई वार्ड के रहवासियों के मांग पर 4लाख के रंगमंच चबूतरा निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर क्षेत्रवासियों के साथ फल फोड़कर भूमिपूजन किया यहां पुराने वट वृक्ष थी जिसे बिना छेड़ छाड़ के उसके चारो ओर बैठने योग्य चबूरता निर्माण करने को कहा।
क्षेत्रवासियों ने जुनेजा जी को वार्ड के मूल भूत समस्याओं से भी अवगत कराया जिसमे पानी की आपूर्ति,राशन कार्ड में नाम जोड़ने बरसात में जल भराव की समस्या बताई जिस पर निगम अधिकारियो को निर्देशित कर समस्या का निदान करने के लिए निर्देशित किया जुनेजा ने क्षेत्रवासियों को बधाई प्रेषित की।