रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाशों ने सोशल मीडिया में इन दिनों रील बनकर पोस्ट करने का नया खेल शुरू कर दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए रील में युवा हाथों में हथियार लेकर अपनी दहशतगर्दी की नुमाइश कर रहे है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एवं फेसबुक में अपराधिक तत्वों और बदमाशों समेत कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा रायपुर का डॉन, किंग, फाईटर किंग , राजा माफिया, सी जी किंग रायपुर गैंगस्टर, रायपुर गैगस्टर ब्वॉय सहित अन्य कई नामों से प्रोफाईल आई.डी. बनाकर घातक हथियार, चाकू एवं पिस्टलनुमा लाईटर व एयरगन सहित अन्य हथियारों के साथ विडियो, फोटो एवं रिल्स बनाकर अपने आई.डी. में प्रसारित किया जा रहा था।
बदमाशों ने अपना खौफ बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो अपलोड किया है। शहर में कई हिस्ट्रीशीटर के पास मौजूद देशी कट्टे है लेकिन इस पर पुलिस ने अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है। साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।