रायपुर 19 मई 2022 : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के CSEB चौकी क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आ रही है जहाँ बदमाशों ने कार में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायरकर्मी पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सुरक्षा प्रहरी ने मोहल्ले में रहने वाले लड़कों पर ही आगजनी का आरोप लगाया है। एक दिन पहले ही मारपीट का केस वापस लेने को लेकर आग लगाने की धमकी दी थी।
जानकारी के अनुसार, रोज की तरह खेमलाल बुधवार रात घर लौटा तो कार बाहर खड़ी कर दी। रात करीब 11.30 बजे कार का सायरन बजने की आवाज सुनाई दी। वह बाहर निकला तो देखा कि कार जल रही थी। उसने डायल-112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
खेमलाल साहू का 8 दिन पहले मोहल्ले के लड़कों से विवाद हुआ था। वह रात में घर लौट रहा था, तभी शराब के नशे में धुत लड़कों ने रोक लिया। फिर मारपीट कर 700 रुपए भी छीन लिए थे। इसकी खेमलाल साहू ने FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। खेमलाल का आरोप है कि अब उन्हीं बदमाशों के साथी ने कार में आग लगाई है।
खेमलाल ने बताया कि एक दिन पहले ही बदमाशों का साथी घर आया था। उसने केस वापस लेने का दबाव बनाया। साथ ही धमकी भी दी थी कि अगर ऐसा नहीं किया तो मोहल्ले में रहने नहीं देगा। उसके घर और कार में आग लगा देगा। इसके बाद अगली ही रात को कार जला दी गई। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है