रायपुर : रायपुर के महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें आयुक्त अबिनाश मिश्रा व एमआईसी सदस्य शामिल हुए। एमआईसी की बैठक में 16 एजेंडों पर चर्चा हुई। इनमें प्रमुख रूप से निराश्रित पेंशन के 73 नवीन पात्रों और परिवार सहायता पेंशन के 14 पात्रों की स्वीकृति दी गई।
साथ ही 15 वें वित्त आयोग की शेष राशि से 1 करोड 72 लाख 28 हजार की लागत से बीटी टाॅपिंग पेंच रिपेयर कार्य करवाने, मल्टीलेवल पार्किंग के तृतीय तल हाॅल में स्टार्ट अप कोवर्किंग एण्ड इनोवेषन सेंटर प्रारंभ करने को लेकर अनुशंसा की गई। साथ ही खम्हारडीह में नवीन जलागार बनाने, नरैया तालाब के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के संबंध में निर्णय लिया गया।
इसके अलावा विधानसभा मार्ग मोवा में निर्मित शेड में महिलाओं को रोजगार के लिए गारमेंट फैक्ट्री तैयार की गई है.इसे टेंडर के माध्यम से निजी क्षेत्र को दिए जाने का निर्णय लिया गया है।