मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना…

रायपुर , 12 अक्टूबर 2022 : प्रदेश में बीते दिनों रुक-रूककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने रायपुर द्वारा जारी मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आसमान में बादल छाए रहने के साथ अधिकतम तापमान 30.0-31.0 डिग्री से. और न्यूनतम तापमान 22.0-23.0 डिग्री से., सुबह की हवा में 94-96% और शाम की हवा में 59-70% आर्द्रता तथा आने वाले दिनों में हवा पूर्व/दक्षिण-पश्चिम दिशाओं से 3.0 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से नमी के प्रदेश में अभी भी मौजूद रहने के कारण बारिश की स्थिति बन रही। मॉनसून वैसे समान्य रूप से 15 अक्टूबर तक विदा हो जाता है, लेकिन इस बार में देरी देखने को मिल रही है ।

You may have missed