बिलासपुर, 19 जनवरी 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेट मुलाकात कार्यक्रम मे आज बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम खपरी पहुँचे जहाँ उन्होंने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
जहाँ सीएम पोड़ी कला विंध्यसार खम्हरिया के स्कूलों में शिक्षक नहीं आने की बात कहीं.जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को औचक निरीक्षण कर समस्या दूर करने एवं अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सचिवों से जुड़ी शिकायत सुनीता यादव, हर प्रसाद भास्कर ने की है, कलेक्टर को जाँच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारियों के ख़िलाफ़ रिश्वत की शिकायत आ रही है, एसडीएम जाँच कर कार्रवाई करें, ऐसा नहीं होने पर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों ली बैठक, जहां अधिकारियों को शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए वहीं शुभम कानून व्यवस्था को लेकर भी कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए।