रायपुर , 23 जून 2023 : संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय लगातार पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में वार्ड टू वार्ड वरिष्ठजनों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक बातचीत कर वार्ड के कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ आमजनों के हित में क्या-क्या कार्य हुए हैं की भी जानकारी ले रहे हैं। वार्ड में अपने कार्यकर्ताओं से निरन्तर जुड़कर वे वार्ड के विकास कार्यों एवं आमजनों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं।
आज सुबह विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा के हीरापुर स्थित गणेश गार्डन में वरिष्ठजनों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक बातचीत कर उक्त वार्ड की समस्याओं पर समीक्षा किये। जहाँ वार्ड के पूर्व पार्षद संदीप साहू, सिनोद रात्रे, जगदीश डहरिया, शंकर साहू, लड्डन नवाज, सरविंद मसूरकर, खेमलाल साहू, नन्दन झा, चोखेलाल डहरिया, बलदाऊ सोनकर, इन्दल यादव, राजू चन्देल, देवेन्द्र गड़पाले, साजिद खान, दर्शन कौर भामरा, हाजरून बानो, हैप्पी बाजवा, जोधा जी, रामबरन सिंह, रूपेन्द्र नायक, मंजूश्री सिन्हा, सज्जाद खान, डेविड मिश्रा, पूजा देवांगन, अलीम अहमद, अजीत ओझा, अनिल निर्मलकर, रवि थॉमस, बबीता नत्थानी, दिनेश सिंग, गणेश मामाडोर, गुरप्रीत सिंग, जनक, महैलसिंग गिल, महेन्द्र सिंग, मनोज दुबे, मोतीलाल सोनी, पप्पू सिंग, राधे गेदाम, राहुल पाण्डेय, राजाराम यादव, सचिन सिंह, संतोष गोदारिया, सरिता बंसल, शकीला खान, सुल्ताना शेख, विनय चौधरी सहित वार्ड के आमजन भी उपस्थित रहे।