महापौर काशीराम नगर पहुंची, व्यवस्थापन को लेकर रहवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने काशीराम नगर आवासीय परिसर में पहुंचकर वहाँ निवासरत परिवार के लोगों से व्यवस्थापन को लेकर चर्चा की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली. महापौर ने अधिकारियों से व्यवस्थापन को लेकर जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान जोन 3 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल,अधीक्षण अभियंता श्री संजय बागड़े, कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा सीनियर, सहायक अभियंता श्री योगेश यदु, श्री नरेश साहू की उपस्थिति रही.