रायपुर 29 मार्च 2022: महापौर श्री एजाज ढेबर ने सोमवार को रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 10 के तहत आने वाले बाबू जगजीवनराम वार्ड नम्बर 53 के तहत आने वाले गोदड़ी वाले धाम के पास बेला नगर क्षेत्र सहित विभिन्न कॉलोनियों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, वार्ड क्रमांक 53 की पार्षद श्रीमती सीमा विष्णु बारले, पूर्व पार्षद श्री जगदीश आहूजा, नगर निगम अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल, जोन 10 जोन कमिश्नर श्री दिनेश कोसरिया, कार्यपालन अभियन्ता श्री सीबूलाल एवं अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 53 के विभिन्न क्षेत्रों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। महापौर ने कॉलोनियों के रहवासियों से शीघ्र विकास शुल्क नियमानुसार अदा करने कहा, ताकि नगर निगम कॉलोनियों में शीघ्र सड़क, नाली निर्माण आदि विकास कार्य करवा सके एवं रहवासियों की समस्याओं का शीघ्र निदान हो सके। महापौर ने वार्ड में खाली भूखंडों में कचरा फैलाने पर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कारगर अंकुश लगाने के निर्देश दिये, साथ ही भू-खंडों की सफाई सम्बंधित भवन स्वामियों के स्वयं के व्यय से करवाकर उन्हें भविष्य के लिये कड़ी समझाईश देने अधिकारियों को निर्देशित किया।