महापौर-विधायक ने बच्चों का कराया मुंह जूठा दिया आशीर्वाद…

रायपुर 08 जुलाई 2022 : राजधानी रायपुर में  ‘मोर महापौर मोर द्वार’ कार्यक्रम के तहत वार्ड-12 में समाज कल्याण विभाग ने बच्चों का अन्न प्रसंग कार्यक्रम आयोजन किया। जिसमें महापौर और कुलदीप जुनेजा ने आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चो को खीर खिलाकर बच्चों का मुंह जूठा किया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।