पटना के कारोबारी खेमका हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 10 लाख की सुपारी देकर रचवाया था मर्डर प्लान

पटना पुलिस को खेमका हत्याकांड में मिली बड़ी सफलता।
बहुचर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले में मास्टरमाइंड माने जा रहे व्यवसायी अशोक साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी केस की साज़िश को पूरी तरह बेनकाब करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अशोक साव पर पहले से शक था, लेकिन तकनीकी लोकेशन, कॉल डिटेल्स और अन्य पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर अब उसे हिरासत में लिया गया है।
साजिश का खुलासा:
जांच में सामने आया है कि अशोक साव ने खेमका की हत्या की पूरी योजना खुद तैयार की और इसे अंजाम देने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर उमेश यादव को 10 लाख रुपये में सुपारी दी। प्रारंभिक भुगतान के तौर पर 1 लाख रुपये पहले ही दिया जा चुका था।
हत्या के बाद उमेश यादव, सीधे अशोक साव के फ्लैट में जाकर छिपा, जिससे दोनों के बीच के संबंध और अधिक स्पष्ट हो गए।
हथियार और मुठभेड़:
इस हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार उमेश यादव को विकास उर्फ राजा ने उपलब्ध कराए थे, जिसे पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया।
व्यावसायिक रंजिश का एंगल:
पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे गहरी कारोबारी दुश्मनी छिपी हुई थी। इसी रंजिश के चलते अशोक साव ने खेमका को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
आगे की कार्रवाई:
पुलिस टीम अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित साझेदारों की जांच कर रही है। इस पूरे षड्यंत्र से संबंधित आधिकारिक खुलासा आज शाम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा।