दुर्ग 01 अप्रैल 2022: दुर्ग जिले के भिलाई नगर, खुर्सीपार थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर क्षेत्र में सूरी साबुन फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई। साबुन में मिलाने वाले कैमिकल में आग लगने से आग काफी फैल गया। आग की वजह से कैमिकल से भरे ड्रामों में ब्लास्ट होने से आग आस-पास के दूसरी फैक्ट्री में फैलने लगी। आगजनी की सूचना मिलते ही भिलाई स्टील प्लांट, नगर निगम की दमकल की टीम वहां पहुंची और कई घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के औद्योगिक नगर स्थित सूरी उद्योग में गुरुवार की रात 8 से 9 बजे के बीच आगजनी की घटना हुई। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थी। फैक्ट्री व आसपास के लोगों ने खुर्सीपार व छावनी पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को सूचना इसकी सूचना दी।