रायपुर , 13 सितंबर 2022 : राजधानी रायपुर में कल रात गणेश विसर्जन झांकी निकली गई थी. इस विसर्जन यात्रा को सफल बनाने के लिए रायपुर पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार झांकी व आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से धारदार चाकू व लोहे के अन्य हथियार लेकर घूमते पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। चेकिंग कार्यवाही लगातार जारी है l