ममता बनर्जी–ED विवाद तेज, बंगाल की राजनीति में घमासान
कोलकाता।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जुड़े बयान को लेकर राज्य की राजनीति में टकराव तेज हो गया है। मुख्यमंत्री के हालिया बयान पर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने 72 घंटे का कानूनी नोटिस भेजा है।
सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री का बयान संवैधानिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इसे केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का मुद्दा बताया है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह विवाद केवल बयानबाजी तक सीमित नहीं है, बल्कि पश्चिम बंगाल में केंद्र बनाम राज्य के टकराव को और गहरा करता दिख रहा है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाज़ी और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
