छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को होने वाले मेयर चुनाव से पहले पुलिस और आबकारी विभाग ने कई जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है। अब तक 1.31 करोड़ रुपए की शराब पकड़ी जा चुकी है, और कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारी भी हुई हैं।
पहली कार्रवाई – दुर्ग में कांग्रेस नेता के फार्म हाउस से 31 लाख की शराब जब्त
दुर्ग जिले में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस से 500 पेटी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 31 लाख 20 हजार रुपये है। यह शराब चुनावी समय में खपाने के लिए रखी गई थी, जैसा कि सांसद विजय बघेल ने आरोप लगाया। पुलिस ने फार्म हाउस पर कार्रवाई की, और महेंद्र वर्मा फिलहाल फरार हैं।
दूसरी कार्रवाई – बेमेतरा में 50 लाख की शराब के साथ 2 गिरफ्तार
बेमेतरा में आबकारी विभाग ने 780 पेटी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख 70 हजार रुपये है। ये शराब इंदौर से लाकर छिपाकर बबल रैप में रखी गई थी। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, और शराब लाने वाले ट्रक को भी जब्त कर लिया गया।
तीसरी कार्रवाई – सिमगा में 700 पेटी शराब जब्त
सिमगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 700 पेटी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 50-56 लाख रुपये बताई जा रही है। इसे रायपुर में चुनाव से पहले खपाने की योजना थी। पुलिस ने 70 किलोमीटर पीछा कर ट्रक को पकड़ा और शराब से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले।
चौथी कार्रवाई – खैरागढ़ में चांदी की पायल की जब्ती
खैरागढ़ में पुलिस ने 35 लाख रुपये की चांदी की पायल जब्त की है। एक युवक के पास 34 किलो चांदी की पायल मिली, जिनके पास संबंधित दस्तावेज नहीं थे। युवक ने बताया कि वह ये पायल मध्य प्रदेश के सागर से लाकर रायपुर ले जा रहा था।
इन कार्रवाईयों से यह स्पष्ट हो गया है कि चुनावी समय में अवैध शराब और अन्य सामग्री की तस्करी के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग की टीम सख्त कार्रवाई कर रही है।