एनटीपीसी सीपत में बड़ा हादसा: 60 टन का ऐश टैंक गिरा, 60 मजदूरों के दबे होने की आशंका, 2 की मौत
बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत पावर प्लांट में मंगलवार को एक गंभीर औद्योगिक दुर्घटना हुई, जब लगभग 60 टन वजनी ऐश टैंक के अचानक गिर जाने से भारी तबाही मच गई। हादसा उस समय हुआ जब पावर प्लांट में वार्षिक मेंटेनेंस कार्य चल रहा था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म के टूटने के चलते भारी भरकम ऐश टैंक नीचे गिर पड़ा। हादसे में करीब 60 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक 7 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया है, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है, जबकि 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। एनडीआरएफ की टीम, स्थानीय प्रशासन और एनटीपीसी के आपदा प्रबंधन दल मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात है और प्रशासनिक अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि मृतकों की शिनाख्त और घायलों के इलाज को प्राथमिकता दी जा रही है।
एनटीपीसी और जिला प्रशासन द्वारा हादसे को लेकर आधिकारिक बयान का इंतजार है।
जैसे ही घटनास्थल से और जानकारी प्राप्त होगी, खबर को अपडेट किया जाएगा।
#NTPCAccident #SeepatTragedy #IndustrialDisaster #ChhattisgarhNews #BilaspurNews
