राजनांदगांव : राजनांदगांव लोकसभा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ भूपेश बघेल को तगड़ा झटका लगा है। 9 हजार वोटों से संतोष पांडेय आगे है। बता दें कि छत्तीसगढ़में लोकसभा की 11 सीटें हैं। मतगणना के दौरान छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
इनमें भाजपा और कांग्रेस दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम से खुलेगा। इन सीटों पर राजनीतिक समीकरण भी दिलचस्प है। इनमें तीन सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी वर्तमान में विधायक भी हैं। ऐसे में इन प्रत्याशियों के पक्ष में फैसला आने की स्थिति में इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।