नन्हें बच्चों ने बनाए गणपति, सूर्योदय योग मंदिर में लगा प्रशिक्षण शिविर…
रायपुर, 24 अगस्त 2022: गणेश चतुर्थी के पावन पर्व को ध्यान मे रखते हुए अनुपम नगर स्थित सूर्योदय योग मंदिर में बच्चों को गणपति की प्रतिमा बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। सूर्योदय योग मंदिर की संचालिका नवनीत कौर होरा एवं विभा अग्रवाल ने इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों के हुनर को सामने लाना व अपनी संस्कृति से जोड़ना था। इस आयोजन मे बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया, प्रतिमा को बनाया और प्रतिमा का साज श्रृंगार भी स्वयं किया। तनिषा पारेख, सरगुन कौर होरा, एंजल गुप्ता, अविक अग्रवाल, अनय अग्रवाल, जीवांश, और आन्या अग्रवाल आदि बच्चे इस प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा रहे।