रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस चुनाव के मद्देनजर, रायपुर के जिलाधिकारी गौरव कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है कि रायपुर जिले के कुछ इलाकों में शराब की दुकानें 24 अप्रैल शाम 5 बजे से 26 अप्रैल तक बंद रहेंगी।
जारी आदेश के अनुसार, रायपुर जिले के नवापारा, गुल्लू, नर्मदापारा और आरंग क्षेत्रों में स्थित सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकानें इस अवधि में बंद रहेंगी। यह प्रतिबंध 3 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी मदिरा दुकानों पर लागू होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह आदेश कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में मदिरा की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।