रायपुर, 03 जून 2022 : लायंस क्लब रायपुर फ़्रेंड्स की कार्यकारिणी का गठन विगत दिनों क्लब की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में सम्पन्न हुआ जिसमे अध्यक्ष लायन सोनिया दत्ता, सचिव लायन अवनीत सिंघ भाटिया,कोषाध्यक्ष लायन डॉ. गगनजीत चावला का चयन किया गया, मीडिया प्रभारी लायन सुजाता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नई टीम आगामी दिनों में एक भव्य समारोह में पदभार ग्रहण करेगी.. गौरतलब है कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी समाज सेवी संस्था है जो कि विश्व के 216 देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है
इस बैठक में विशेष रूप से चुनाव अधिकारी लायन बलराम नागपुरे, लायन विनोद शेष, पूर्व गर्वनर लायन अमरजीत सिंह दत्ता, लायन रिपुदमन पुसरी, लायन संदीप गांधी, लायन प्रितपाल अरोरा, लायन अनिल जोतसिंघानी, लायन डॉ निन्दर चावला, लायन सुनील धुप्पड़,लायन बी एन राव, लायन ए के खरे, लायन आलोक शुकला आदि उपस्थित थे