रायपुर: शहर में शाम को हुई बारिश के दौरान नवा रायपुर में बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई। महिला तीजा मनाकर अपने ससुराल लौट रही थी। तीन साल की बच्ची सुरक्षित बच गई। पुलिस के मुताबिक उर्वशी साहू (30) राजिम के कोपरा गांव की रहने वाली है।
वह अपने टिकरापारा निवासी अपने भाई छोटू उर्फ योगेश साहू के घर तीजा मनाने आई थी। उसके साथ तीन साल की उसकी बेटी भी थी। रविवार को छोटू उसे ससुराल छोड़ने जा रहा था। तीनों बाइक से नवा रायपुर के जंगल सफारी के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हुई और बिजली कड़कने लगी। इससे बचने के लिए एक पेड़ के नीचे पहुंचे।
इसी दौरान बिजली गिर गई। इससे छोटू और उर्वशी उसकी चपेट में आ गए। घटना के दौरान तीन साल की बच्ची को कुछ नहीं हुआ। वह बाल-बाल बच गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।