नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने कहा- “अवैध नशे का हब बन रहा छत्तीसगढ़”…

रायपुर, 06 जून 2022 : विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने VIP  रोड में बीते दिनों हुए मारपीट के वीडियो को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि रायपुर समेत पुरे छत्तीसगढ़ में अवैध नशे का कारोबार फल फूल रहा है। ये सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं है| जिस दिन चाकूबाजी जैसी कोई वारदात नहीं घट रही हो|

नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने कहा कि हमने विधानसभा में भी यह मामला उठाया है। वीआईपी रोड की जो स्थितियां हैं,  उसको भी उठाया है। लेकिन स्थिति में अभी भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है|  वहीं VIP रोड में मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद मारपीट का एक और वीडियो सामने आया है जिसमे VIP रोड में होटल के सामने युवक-युवतियों के बीच जमकर लात घूंसे चल रहे है। लड़के-लड़किया एक दूसरों को जमकर लात-घूंसों से पीट रहे है।

तेलीबांधा थाना पुलिस वीडियो पर संज्ञान लेते हुये अज्ञात युवक और युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। और मामले की जांच में जुटी है|