शुभारंभ फाउंडेशन ने खम्हारडीह बस्ती में कपड़े बांटे…
रायपुर, 05 जून 2022 : खम्हारडीह बस्ती में शुभारंभ फाउंडेशन ने ज़रूरतमंदो को पुराने कपड़े दिए। शहर में नेकी की दीवार पर लोग पुराने कपड़े रख जाते हैं पर कुछ जरूरतमंदों तक कपड़े पहुंच नही पाते ऐसे में शुभारंभ फाउंडेशन की महिलाएं झुग्गी बस्तियों में जा कर समय समय पर पुराने कपड़ों का वितरण किया करती हैं।
शुभारंभ फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सीमा कटंकार और मेंबर्स देवकी साहू, शीला प्रजापति,मोनिका चौहान ने मिलकर यह कार्य सफल बनाया।