सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू यादव और उनके बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव समेत आठ अन्य आरोपियों को जमानत दे दी। कोर्ट ने सभी नौ आरोपियों को ये कहते हुए जमानत दे दी कि उन्हें बिना गिरफ्तार किए ही चार्जशीट कर दिया गया।
कोर्ट ने एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है। मामले की अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को तय की गई है। जमानत देते हुए कोर्ट ने सभी आरोपियों से अपना पासपोर्ट जमा करने को कहा है।
बता दें कि 18 सितंबर को कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए लालू यादव और 9 अन्य लोगों को पेश होने के लिए समन जारी किया था। हालांकि ईडी ने चार्जशीट में तेज प्रताप यादव को आरोपी नहीं बनाया था, लेकिन कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को समन जारी करते हुए कहा था कि तेज प्रताप यादव भी लालू यादव के परिवार के सदस्य हैं, इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग में उनकी भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
लालू यादव ने जमानत पर कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। वहीं मीसा भारती ने भी जमानत के लिए कोर्ट का आभार जताते हुए यही बात दोहराई। मामले में सह-आरोपी तेजस्वी यादव ने कहा कि कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है और मामले में कोई दम नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से उनके परिवार के खिलाफ राजनीतिक साजिश का परिचायक है।