रायपुर में चाकूबाजों की गिरफ्तारी, पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे

रायपुर, 10 दिसंबर 2024: रायपुर में चाकूबाजों के आतंक का अंत हुआ, जब पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपी लोगों को डरा धमका रहा था, जबकि दूसरा आरोपी अवैध शराब तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका था।

पहली गिरफ्तारी गंज थाना क्षेत्र में
गंज थाना क्षेत्र के तेलघानी नाका ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर खड़ा था। पुलिस को सूचना मिली और उन्होंने घेराबंदी कर आरोपी तुलसी पाल (दुर्ग निवासी) को गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरे आरोपी नितिन हरिजन (कलिंग नगर निवासी) को भी तलवारनुमा चाकू के साथ पकड़ा गया। नितिन पहले भी अवैध शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका था।

दूसरी गिरफ्तारी राजेंद्र नगर पुलिस ने की
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में चाहत सेन (लालपुर निवासी) चाकू लेकर गुजर रहे लोगों को डरा रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से चाकू बरामद किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगी।