कुम्हारी , 22 जुलाई 2033 : कैवल्य पार्क स्थित जेनेसिस पब्लिक स्कूल में शास्त्रीय नृत्य परंपरा की जानकारी दी गई एवं छात्र छात्राओं के समक्ष रूचिकर ढंग से विभिन्न भाव भंगिमाओं को प्रस्तुत किया गया ।
जेनेसिस पब्लिक स्कूल कुम्हारी एवं स्पीक मेके के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम शुभारम्भ केरल से पधारे हुए कत्थकली नृत्य गुरु डॉक्टर सदानम कृष्णन कुट्टी के कर कमलों द्वारा किया गया।
नृत्य की प्राचीनतम विधा कत्थकली के विषय में व्याख्यान, परिचय तथा नृत्य के नौ रसों को भंगिमाओं माध्यम से गुरू डॉक्टर सदानम कृष्णन कुट्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया। लगभग 4 एकड में विस्तारित जेनेसिस विद्यालय 12 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ हुआ जिसमें स्कूल का विशाल खेल मैदान, कक्षा, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, सांस्कृतिक कक्ष एवं अन्य सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
विद्यालय में सी बी एस ई विधि से प्रशिक्षित शिक्षक तथा शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को अत्याधुनिक तकनीक से वर्तमान में कक्षा नर्सरी से कक्षा सातवीं तक शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यालय की निर्देशिका मेडम आशा देव ने बताया कि आगामी सत्र में हम कक्षा आठवीं भी प्रारंभ करेंगे।
छात्र छात्राओं में संस्कृति कला और शिक्षा का समग्र विकास कर समाज में सुयोग्य,अच्छा नागरिक बना कर राष्ट्र विकास में योगदान देना विद्यालय का लक्ष्य एवं दृष्टिकोण है । इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या, प्रधानाध्यापिका, शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा पालक, अभि भावक गण उपस्थित थे।