प्रमोद-एजाज सहित कन्हैया ने बनाई दूरी, रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस की आपसी लड़ाई…

रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर एक दिन पहले ही कांग्रेस ने आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जिसके बाद से दूसरे दावेदार प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर और कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष की बैठक से दूरी बना ली है।

वहीं, निगम सभापति प्रमोद दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, न पाने की चिंता न खोने का डर है। तो समर्थक ने कहा कि, आपके बिना किला ढहना मुश्किल है।

दरअसल, दीपक बैज ने उपचुनाव को लेकर पुराने कांग्रेस भवन में एक बैठक बुलाई थी। जिसमें प्रमोद दुबे, महापौर एजाज ढेबर और कन्हैया अग्रवाल शामिल नहीं हुए। थोड़ी देर बार प्रमोद और कन्हैया अग्रवाल के सोशल मीडिया से पोस्ट शेयर किए गए।

प्रमोद दुबे ने कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया पर लिखा न पाने की चिंता न खोने का डर है । जिंदगी का सफर,अब सुहाना सफर है। नाम जारी होने के बाद से ही दुबे ने आकाश शर्मा समेत कांग्रेस नेताओं का फ़ोन उठाना बंद कर दिया था।

सुबह आकाश ने प्रमोद और कन्हैया के घर जाकर उनसे मुलाकात भी की थी, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर प्रमोद और कन्हैया ने इस तरह का पोस्ट शेयर किया है, विवाद बढ़ने के बाद प्रमोद दुबे ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।