रायपुर 09 मई 2022 : छत्तीसगढ़ के गौरेला/पेंड्रा जिले से शर्मनाक घटना सामने आ रही है जहाँ अपनी ही छात्रा पर बुरी नजर डाल एफआईआर के लिये परेशान करने वाले कलयुगी शिक्षक पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शिक्षक अपनी 14 वर्षीय छात्रा पर सम्बंध बनाने का दबाव बना रहा था। बात खुलने के डर से छात्रा को 500 रुपये का लालच दिया।
जानकारी के अनुसार मरवाही ब्लाक के स्कूल में शिक्षक विनोद रॉय पदस्थ है। 24 अप्रेल से स्कूलो में शासकीय अवकाश लग चुका है। बीते 19 अप्रैल को जब छात्रा स्कूल जाने को खड़ी थी तब शिक्षक विनोद राय बाइक से पहुँचा और छात्रा को भी स्कूल ले जाने के लिये लिफ्ट देकर बैठा लिया। रास्ते मे छात्रा को सम्बंध बनाने के लिये आरोपी शिक्षक दबाव बनाने लगा। छात्रा के नही मानने पर उसे 500 रुपये देकर घटना के सम्बंध में किसी से चर्चा करने से मना किया।
छात्रा ने हिम्मत जुटा कर परिजनों को घटना की दी जानकारी। जिसके बाद परिजन छात्रा को लेकर मरवाही थाने पहुँचे। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।