जेसीआई रायपुर संगवारी द्वारा आयोजित भव्य दिव्यांग टैलेंट और फैशन शो “दिव्य हीरोज 2025” का आयोजन 2 मार्च 2025 को महाराजा अग्रसेन कॉलेज, समता कॉलोनी, रायपुर में किया जा रहा है। इस आयोजन में दिव्यांग बच्चे और दिव्यांग लोग अपनी कला, टैलेंट और फैशन के माध्यम से समाज में अपनी खास पहचान बनाएंगे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों को समाज में सम्मान और समान अवसर प्रदान करना है, साथ ही उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करना है। “दिव्य हीरोज” 2025 के जरिए यह संदेश दिया जाएगा कि दिव्यांग किसी से कम नहीं हैं, बस उन्हें समाज में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मौका चाहिए।
इस टैलेंट और फैशन शो में रायपुर, धमतरी, राजीम और दुर्ग के बच्चे और पालक शिक्षक भी भाग लेंगे, और कार्यक्रम में समाज के गणमान्य विधायक, सांसद और मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में आम जन की उपस्थिति से दिव्यांगों को और प्रोत्साहन मिलेगा।