IND vs SA Series : अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे T20 सीरीज मैच के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टीम में शामिल किया है. बुमराह को पीठ में चोट लगी है और वह फिलहाल BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. BCCI के एक अधिकारी कहा कि बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या (स्ट्रेस फ्रैक्चर) से परेशान हैं और उन्हें महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है
चोटिल होने के कारण बुमराह T20 World Cup से भी बाहर हो गए हैं जो कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली ICC प्रतियोगिता से पहले टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है. BCCI अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, “यह तय है कि बुमराह टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें पीठ दर्द की गंभीर परेशानी है और उन्हें छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है.”
स्ट्रेस फ्रैक्चर में हड्डी में एक छोटी सी दरार हो जाती है, यह समस्या खिलाड़ियों में आम है. हड्डी की चोट पर अगर शुरू से ध्यान न दिया जाये जो यह स्ट्रेस फ्रैक्चर में बदल सकता है. स्ट्रेस फ्रैक्चर से निपटने लिए किसी सर्जरी की जरूरत नहीं होती है लेकिन इससे उबरने में काफी समय लगता है. इसका सबसे अच्छा इलाज विश्राम है.