जम्मू-कश्मीर | पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी की हार्ट अटैक से मौत, जम्मू के अस्पताल में था भर्ती साल 2019 में हुआ था पुलवामा आतंकी हमला देश कभी नहीं भूल सकता. इस हमले में हमने अपने 40 जवान खो दिए थे| श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर लेथपोरा के पास आतंकियों ने आईईडी ब्लास्ट कर CRPF के काफिले को टारगेट बनाया था| इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे| वहीं, कई जवान घायल हुए थे|
याद हो, 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ की एक बस पर आतंकियों ने हमला किया था. इस दौरान बस में 54 बटालियन के सीआरपीएफ जवान सवार थे और श्रीनगर जा रहे थे|ब्लास्ट इतनी तेज था कि बस के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए थे|