रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज आठवा दिन है. सदन में राशन कार्ड का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने खाद्य मंत्री से प्रदेश में प्रचलित राशन कार्ड की जानकारी मांगी। जवाब में मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि दिसंबर 2018 की स्थिति में 1464855 अंत्योदय कार्ड, 4260937 प्राथमिकता राशनकार्ड, 55436 एकल निराश्रित राशन कार्ड और 10630 निशक्तजन राशन कार्ड के अलावे 7277 अन्नपूर्ण राशनकार्ड प्रचलित थे।
इसी सवाल के सप्लीमेंट्री सवाल में राजेश मूणत ने जानना चाहा, कि क्या छत्तीसगढ़ में आधार से राशनकार्ड जोड़े जायेंगे। प्रदेश में राशन कार्ड की संख्या का सवाल भी उठा। राजेश मूणत के आधार से राशन कार्ड जोड़ने के सवाल को लेकर विभागीय मंत्री दयालदास बघेल ने कहा राशनकार्ड आधार से लिंक किए जाएंगे।
अब तक 95 प्रतिशत काम पूरा भी हो गया है। राजेश मूणत ने कहा कि अगर आधार से राशन कार्ड लिंक हो गये, तो घोटाले बंद हो जायेंगे। चौथी बार राशन कार्ड इस बार बदल रहा है। इससे भी मुक्ति मिल जायेगी।