जगदलपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ 36 साल के IPS उदित पुष्कर की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गयी है। अभी उनका कुछ टेस्ट होना बाकी है, जिसके बाद ही डाक्टर ये बता पायेंगे, कि आखिर IPS उदित के तबीयत बिगड़ने की वजह क्या है। IPS उदित पुष्कर अभी 36 साल के है।
हालांकि जिस तरह के सिम्टम थे, उससे पहले हार्ट अटैक की आशंका जतायी जा रही थी, लेकिन फिलहाल डाक्टर टेस्ट के बाद ही कुछ कह पाने की स्थिति में है। 2021 बैच के IPS उदित पुष्कर को जिम करने के दौरान बैचेनी और घबड़ाहट के साथ चेस्ट में पेन महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें बस्तर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
आईपीएस के तबियत बिगड़ने की सूचना पर जिले के शीर्ष अधिकारी और आईजी तुरंत ही अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना। अभी फिलहाल उदित पुष्कर की तबीयत स्थिर है। जानकारी के मुताबिक उदित पुष्कर आज ही रायपुर रेफर किया जा सकता है, जहां उनका पूरा टेस्ट किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक IPS उदित जिम कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें चेस्ट पेन की शिकायत हुई, जिसके बाद वो क्वार्टर वापस लौट आये, लेकिन जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो रात करीब 11 बजे उन्हें जगदलपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। रात भर इलाज के बाद रायपुर रेफर किया जा सकता है।