आमंत्रण-2 सितंबर को दुष्यंत जयंती समारोह एवं लोकप्रिय कवि राही की दोहा कृति का विमोचन…

रायपुर, 24 अगस्त 2022: नवरंग साहित्य एवं कला मंच और जैन कवि संगम छ ग द्वारा आगामी 2 सितंबर शुक्रवार संध्या 5 बजे से स्थानीय वृंदावन सभागार सिविल लाइन्स में महान गजलकार दुष्यंत कुमार जयंती समारोह का आयोजन करने जा रहा है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष कवि राजेश जैन ‘राही’ ने बताया कि कार्यक्रम में दुष्यंत कुमार की ग़ज़लों का सस्वर गायन डॉ. चितरंजन कर द्वारा किया जाएगा। युवा गायक पुष्पेन्द्र वर्मन एवं वैभवी दुबे द्वारा राजेश जैन ‘राही’ की ग़ज़लों का भी गायन होगा। राही की दोहा कृति- ‘उत्तर देगा कौन’ का विमोचन मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया जाएगा। प्रदेश के प्रतिष्ठित ग़ज़लकार अपनी ग़ज़लों का पाठ करेंगे एवं उपस्थित रचनाकारों का भी काव्यपाठ होगा। कवि राजेश जैन ‘राही’ ने सभी काव्य-रसिकों को इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया हैं।

 

You may have missed