रायपुर 16 अप्रैल 2022: बैसाखी के पावन पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा टाटीबंध में एम्स में उपचार हेतु बाहर से आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए ‘भाई कन्हैया जी यात्री निवास’ स्थल बनाया गया है, जिसका लोकार्पण एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ. नितिन नागरकर व रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के करकमलों हुआ। इस यात्री निवास में लगभग 80 यात्रियों के रुकने व भोजन की व्यवस्था है। इस अवसर पर गुरुद्वारा टाटीबंध के अध्यक्ष दलबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि गुरुद्वारा टाटीबंध द्वारा कोरोना काल में भी 24 घंटे लंगर व ऑक्सीजन की सेवा होती रही है।