रायपुर । उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन शुक्रवार 9 अगस्त को कोरबा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री देवांगन 9 अगस्त को सवेरे 11 बजे रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने शासकीय निवास से प्रस्थान कर अपरान्ह 2 बजे कोरबा जिले के चारपारा-कोहड़िया पहुंचेंगे। कैबिनेट मंत्री शाम 4 बजे कलेक्टोरेट परिसर कोरबा में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बैटरी चलित ट्राईसिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे शाम 5 बजे बुधवारी बाजार कोरबा में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जनजातीय समाज द्वारा आयोजित मूल निवासी महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।