सरगुजा। इंदिरा सिंह का निधन हो गया है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में शोक जताते हुए लिखा, अभी बेहद दुखद सूचना प्राप्त हुई है. सरगुजा राजपरिवार की इंदिरा सिंह (बेबी राज ) का देहांत हो गया है. वो लंबे समय से गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रही थीं.
हम सब उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. इस दुःख की घड़ी में सिंहदेव परिवार के साथ हम सब हैं. यह हमारी पारिवारिक क्षति भी है. अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अमरकंटक से रवाना हो रहा हूँ.