नई दिल्ली 09 अप्रैल 2022: देश में ईंधन की कीमतें बढ़ने के कारण महंगाई लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामों ने आम-आदमी की कमर तोड़ दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम दुनिया में सबसे ज्यादा कीमत पर गैस याने एलपीजी खरीद रहे हैं। यही नहीं पेट्रोल और डीजल की भी हम दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा कीमत अदा कर रहे हैं। पेट्रोल की कीमतें के मामले में भारत तीसरे और डीजल के मामले में 8 नंबर पर है।
दरअसल, भारतीय करेंसी रुपये की पर्चेजिंग पॉवर के हिसाब से देखें तो भारत में प्रति किलोग्राम LPG का मूल्य सबसे ज्यादा है। पर्चेजिंग पॉवर के हिसाब से एलपीजी 3.5 डॉलर प्रति किलोग्राम के भाव है। इस हिसाब से लोगों की प्रतिदिन की आय का लगभग 15.6 फीसदी हिस्सा एलपीजी गैस पर हो रहा है। गौरतलब है कि आम आदमी की कमाई का इतना बड़ा हिस्सा और किसी भी देश में एलपीजी सिलेंडर पर नहीं खर्च हो रहा है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे युद्ध में फंसे यूक्रेन के लोगों का भी नंबर भारत के बाद आता है। पर्चेजिंग पॉवर के हिसाब से भारत के बाद तुर्की, फिजी, मेलडोवा और फिर यूक्रेन का नंबर आता है। वहीं स्विटजरलैंड, फ्रांस, कनाडा और यूके में एलपीजी गैस की कीमत लोगों की पर्चेजिंग पावर की तुलना में बहुत कम है।
देश में बढ़ रही है महंगाई
आपको बता दें कि देश में पांच राज्यों के चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी गैस के दामों से लेकर पेट्रोल-डीजल पीएनजी, सीएनजी सभी प्रकार के दामों में भारी बढ़ोतरी हो रही हैं। इसके अलावा खाद्यान से लेकर लॉजिस्टिक्स की कीमतों में भी अब धीरें-धीरे बढ़ोतरी हो रही है, जो कि भारत में महंगाई को एक नए स्तर पर पहुंचा सकती है।