उज्जैन , 23 जनवरी 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव एवं वाशिंगटन सुंदर सहित टीम का स्टाफ भी विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर के दरबार में अलौकिक भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया है।
इस दौरान सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए दिखाई दिए। सूर्यकुमार यादव ने सांसद अनिल फिरोजिया से अलौकिक शृंगार के बारे में जानकारी हासिल की।
भारतीय टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्म आरती में शामिल होने का सौभाग्य पाकर में धन्य हो गया।
साथ ही कहा कि बाबा महाकाल से मैंने बहुत सारी मनोकामनाएं मांगी हैं। साथी बाबा महाकाल से यह भी कहा है कि मेरे प्रिय दोस्त और क्रिकेटर साथी ऋषभ पंत जल्द ही स्वस्थ हो और हमको मेहनत और लगन से अपने काम को करें और देश का नाम रोशन करें।