रायपुर , 29 सितंबर 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सेमीफाइनल इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (IND-L vs AUS-L) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अगर इंडिया लीजेंड्स के 10 ओवर तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। क्योंकि इंडिया के स्टार बल्लेबाज नमन ओझा लगातार बड़े शॉट खेलकर जीत के अंतर को कम कर रहे थे। इस दौरान इंडिया लीजेंड्स ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे।
गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने पहले सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के लिए सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज बेन डंक रहे। जिन्होंने अपनी इस पारी में 26 गेंदों पर 46 रन जड़े, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।