भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से मनाया गया। प्रदेशभर में लोग सड़कों पर उतरे, आतिशबाजी की, और रंग-गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया।
रायपुर में क्रिकेट फैंस का जोश चरम पर
राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर हजारों क्रिकेट प्रेमी जमा हुए और “इंडिया-इंडिया” के नारे लगाते नजर आए। मल्टीप्लेक्स थिएटर से लेकर रेस्टोरेंट और मॉल तक में मैच देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। जैसे ही भारत ने फाइनल जीता, पूरा शहर खुशी से झूम उठा।
बिलासपुर में डीजे की धुन पर झूमे लोग
बिलासपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की और डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। होली और दिवाली की खुशी एक साथ मनाई गई, जहां युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर रंग-गुलाल उड़ाया और जीत का जश्न मनाया।
रायगढ़ और गरियाबंद में देशभक्ति का जुनून
रायगढ़ में तिरंगा लेकर लोग सड़कों पर उतरे और ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमे। गरियाबंद के तिरंगा चौक पर सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर भारत माता के जयकारे लगाते दिखे। मिठाइयां बांटी गईं और पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।
पूरे प्रदेश में जीत का जश्न
प्रदेशभर में चौक-चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर लोगों ने मैच का मजा लिया। भारतीय गेंदबाजों के हर विकेट पर तालियां गूंज उठीं, और जीत की कामना करते हुए जगह-जगह पूजा-पाठ भी हुआ।
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे छत्तीसगढ़ को जश्न में डुबो दिया, जहां हर गली-मोहल्ले में जीत का उत्सव मना।