इंदौर , 24 जनवरी 2023 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है। यहां जीत के साथ ही रोहित शर्मा 3-0 से सीरीज का सफाया करना चाहेंगे।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है। भारतीय टीम यहां कोई वनडे नहीं हारी है जबकि न्यूजीलैंड को जहां एक भी जीत नहीं मिली है। इस मैच के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है।
IND vs NZ 3rd ODI: दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, और उमरान मलिक।